
बदायूं। लॉकडाउन के दौरान लोगों लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए दिक्कत न हो इसके लिए डीएम कुमार प्रशांत ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। इन दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक निर्धारित किया है। इसके बाद में केवल चुनिंदा मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे। सामान खरीदने के दौरान लोगों को आपस में दूरी बनाकर रखना होगा। डीएम का आदेश जारी होने के बाद सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे के बाद इक्का- दुक्का ठेले वाले सड़कों पर नजर आए, जिन्हें पुलिस वापस भेज दिया। कोरोना वायरस के चलते समूचे देश में लॉकडाउन है। लोगों घरों में रहने को कहा जा रहा है। लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे। मौका मिलते ही जरूरी सामान खरीदाने के नाम पर लोग भीड़ जमा करने लगते थे। लॉकडाउन का पूरा पालन कराने के लिए डीएम प्रशांत कुमार ने शहर के हर मोहल्ले में किराने की एक दुकान खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा कुछ सब्जियां और फल बेचने वालों को मोहल्लों में घूमने की अनुमति दी है। डीएम कुमार प्रशांत ने सोमवार से निर्धारित दुकानों से सभी जरूरी चीजों की बिक्री के लिए सुबह सात से सुबह पूर्वाह्न 11 बजे तक फल, सब्जी, पेट्रोल, किराना आदि की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं। यही दुकानें शाम चार से सात बजे तक खुलेंगी। निर्धारित समय से पहले या बाद में कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम के आदेश का असर सोमवार को शहर की सड़कों पर देखने को मिला। पूर्वाह्न11 बजे के बाद बहुत कम लोग ही सड़क पर दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने वापस घरों को भेज दिया। मेडिकल स्टोर दिनभर खुलने की छूट लॉकडाउन के चलते सभी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया है। हालांकि मेडिकल स्टोरों को दिन में खुलने की छूट दी गई है। जहां पर लोग दवाएं खरीद सकते हैं।