- Mohd Zubair Qadri
अली फरशोरी के नेतृत्व में सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री रियाज़ अहमद का मनाया गया जन्मदिवस

यूपी बदायूं। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता स्टार प्रचारक हाजी रियाज़ अहमद पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के यौमे पैदाइश के मौके पर सपा नेता मोहम्मद अली फ़रशोरी अध्यक्ष हज़रत शाह सकलैन अकेडमी के आवास पर सपा नेता एवम कार्यकर्ताओ ने जन्म दिन मनाया एवम उनकी लम्बी उम्र की दुआ की आपको बताते चले श्री फ़रशोरी रियाज़ अहमद के करीबियों मैं से एक है।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष तनवीर हसन खां राष्ट्रपति पुरस्कर सम्मनित असरार अहमद खां अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव ग्यास चौधरी तौसिफ खान ज़ुबैर शैख डॉक्टर फैसल खां योगेश ठाकुर आदि बड़ी संख्या मैं कार्यकर्ता मौजूद रहे।