- Mohd Zubair Qadri
सांसद आजम खान से सीतापुर जेल मिलने पहुंचे बदायूं के पूर्व मंत्री आबिद रज़ा

यूपी। सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम को आज लखनऊ मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद यह खबर सुनते ही बदायूं जिले के पूर्व मंत्री आबिद रज़ा उनसे मिलने सीतापुर जेल पहुंच गए।
लगभग डेढ़ साल से आजम खान सीतापुर जेल में बंद है आज़म खान जब रामपुर की अदालत में हाजिर हुए थे तब भी आबिद रज़ा उनके साथ मौजूद रहे थे ।तमाम कानूनी प्रक्रिया में भी आबिद रजा की अहम भूमिका रहती है ।आजम खान के अस्पताल से सीतापुर जेल पहुंचते ही आबिद रजा का तत्काल सीतापुर जेल पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है।