- Mohd Zubair Qadri
ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सीडीओ ने संचालित कराकर देखा प्लांट

यूपी बदायूं। समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों की निधि से आवंटित धन से ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव करेंगे। इसकी तारीख डीएम जल्द तय करेंगी।
बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है। प्लांट के उद्घाटन का भी समय आ गया है। जुलाई के पहले सप्ताह में प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा। मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव व एमएलसी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण दे दिया है।
बता दें कि सपा जनप्रतिनिधियों ने अपनी निधि से 93 लाख रुपये दिया था, जिससे प्लांट तैयार किया गया है। जिसमें सहसवान विधायक ओमकार सिंह ने अपनी निधि से 40 लाख रुपये दिया था। जिसमें 35 लाख रुपये पहले दिया, जरूरत पड़ने पर उन्होंने पांच लाख रुपये और दिये थे। प्राचार्य के अनुसार मेडिकल कालेज में तैयार प्लांट का उद्घाटन सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव करेंगे।
सीडीओ ने संचालित कराकर देखा प्लांट
बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज में मंगलवार को सीडीओ निशा अनंत ने प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता के साथ ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। सीडीओ ने अपने सामने प्लांट को पहले संचालित कराया, प्लांट संचालित किया गया तो ऑक्सीजन तैयार कर सप्लाई की सफल स्थिति देखी गई। इससे साफ हो गया कि प्लांट पूरी तरह संचालित है।
भाजपा जनप्रतिनिधियों की आस रह गयी अधूरी
बदायूं में कोरोना की दूसरी लहर में तमाम लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हुयी थी। जिसके बाद वाहवाही लूटने के लिये जनप्रतिनिधि आगे आ गये थे और पत्राचार करने लगे। भाजपा के जनप्रतनिधियों ने केवल पत्राचार किया, जबकि सपा जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी निधि से धन दे दिया, इसीलिये ऑक्सीजन प्लांट लग गया।
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं
हमने बदायूं के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिये कभी राजनीति नहीं की। मेडिकल कॉलेज सपा की देन है। यहां आक्सीजन प्लांट भी सपा ने अपने विधायकों व एमलएसी के सहयोग से लगवाया। इसके लिये खुद बहुत मेहनत करनी पड़ी। मुंबई से लेकर लखनऊ तक लगातार संपर्क में रहे, तब जाकर बदायूं के लोगों के लिये आक्सीजन प्लांट तैयार हुआ। यहां से जो आक्सीजन प्लांट शिफ्ट हुआ उसे जिला अस्पताल में लगवाया जा सकता था। सपा इस पर भी विचार कर रही है।
सरकार से स्वीकृत प्लांट आगरा को शिफ्ट हो गया है । सपा जनप्रतिनिधियों ने अपनी निधि से प्लांट लगवाया था, प्लांट संचालित है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से बात हो गई है वह उसका उद्घाटन करेंगे।
डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज