- Mohd Zubair Qadri
इस्लामिया इंटर कॉलेज में मुशायरे व कवि सम्मेलन का पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ

यूपी बदायूं। सद्भावना कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सपा की ओर से इस्लामिया इंटर कॉलेज में सोमवार को मुशायरे और कवि सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया।
मुशायरे और कवि सम्मेलन में प्रदेश भर से नामचीन कवि और शायर पहुंचे हैं। देर रात कवियों और शायरों को सुनने के लिए लोग कॉलेज प्रांगण में जमा रहे। नामचीन शायर वसीम बरेलवी, जौहर कानपुरी, चरन सिंह बशर, संपत सरल, हासिम फिरोजाबादी, आजाद प्रतापगढ़ी, शहजाद अकील, यासिर सिद्दीकी, डॉ. अजय अटल, विकास बौखल, अहमद बस्तवी, मजहर जौनपुरी, आबाद सुल्तानपुरी, शिवचरन बंधु, शबीना अदीब, राना तबस्सुम, ज्योति त्रिपाठी, सवा बलरामपुरी आदि इस इस आयोजन में अपनी कविता, शायरी और गजलें प्रस्तुत करेंगे।