- Mohd Zubair Qadri
श्रावण मास के चौथे सोमवार के लिए जलाभिषेक करने के लिए बम बम भोले की गूंज

बदायूं। श्रावण मास के चौथे सोमवार के लिए जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का रेला निकल पड़ा है। कल रात से ही कछला के भागीरथ घाट पर भारी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी हुई है। कांवड़ियों यहां से जल लेकर शिवालय की ओर बढ़ रहे हैं।
रविवार सुबह से ही भागीरथ घाट कछला से लेकर बदायूं तक बम बम भोले की गूंज बनी हुई है। कांवड़ियां गंगा स्नान के बाद जल लेकर सोमवार के लिए जलाभिषेक करने को चले जा रहे हैं। कांवड़ियां डीजे की धुन पर चल रहे भोले के भजनों पर नृत्य भी कर रहे हैं। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस कर्मियों के साथ ही मजिस्ट्रेट कांवड़ियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। भंडारों में कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। कावड़ियां बरेली, पीलीभीत के अलग-अलग शिवालयों के अलावा पटना के देवकली मंदिर में जलाभिषेक को जा रहे हैं। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के चलते डायवर्जन भी लागू है। डायवर्जन की वजह से लोगों को लंबी दूरी तय करने के बाद घंटे गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। जिसकी वजह से दिक्कत हो रही है।