- Mohd Zubair Qadri
काम की खबर बदायूं में निशुल्क B.I.T की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन 4 अप्रैल को

यूपी बदायूं। कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस बार B.I.T की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल को ऑनलाइन सुबह 10 बजे से 11 बजे किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लिंक वेबसाइट www.zealotpublicschool.in अथवा zealot public school के Facebook पेज, What's app एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त किया जा सकता है।
यह परीक्षा पूरी तरह निशुल्क है जिसका किसी भी प्रकार का कोई शुल्क परीक्षार्थी से नहीं लिया जाएगा।
* परीक्षा के दो स्तर हैं-
(i) प्राइमरी स्तर(कक्षा 1- 5)
(ii)जूनियर स्तर (कक्षा 6-8)
* परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को Participation Certificate दिया जाएगा।*
* जो छात्र इस परीक्षा में High Rank प्राप्त करेंगे उन्हें विद्यालय में बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें विशेष Scholarship भी दी जाएगी।
*प्रश्न पत्र का प्रारूप बहु-वैकल्पिक होगा जो हिंदी,सामान्य ज्ञान,अंग्रेज़ी,गणित तथा विज्ञान के प्रशनों पर आधारित होगा।
* Online exam का लिंक www.zealotpublicschool.in , Facebook, What's app तथा अन्य माध्यमों द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं।
* लिंक 4 April 2021 को प्रातः 10 बजे से लेकर 11 बजे तक एक्टिव रहेगा।
*Online exam link पर click करने के बाद आपको 30 मिनट में 50 Questions attempt करने होंगे।
*किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप निम्न मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं -75350 05194, 8958848042,
Budaun Intelligence Test (B.I.T) 2021
REGISTRATION LINK
https://surveyheart.com/form/6045d3a6ce4166387fba880d