- Mohd Zubair Qadri
अलापुर के एक निजी नर्सिंग होम पर फ्री स्वास्थय कैंप का आयोजन किया दवाइयों का वितरण

बदायूं। कस्वा अलापुर के ककराले वाली पुलिया पर एक निजी नर्सिंग होम में फ्री स्वास्थय कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टरों द्वारा फ्री पर्चा व फ्री दवाइयां दी गई एक जिसमे बड़ी संख्या में लोग ने डाक्टरों से परामर्श लिया।
इस दौरान पर 250 लोगों का चेकअप किया गया और दबाई वितरण की गईं। इस मौके पर डा अरविंद पुरी जनरल फिजिशियन, डा अहमद आई सर्जन, अंजुमन बी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा जुबेर खान जनरल फिजिशियन, डा सलमा खान, डा के के धारिया और डा राहुल आदि मौजूद रहे।