- Mohd Zubair Qadri
इसबा की ओर से एक विशाल फ्री मेडिकल कैम्प में मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की

बदायूं। शहर में सोमवार को मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी के कैम्पस में इसबा की तरफ से एक विशाल फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें बरेली तथा बदायूं के सभी पैथी के डॉक्टर्स तथा सभी स्पेशलिस्ट व सुपरस्पेशलिट डॉक्टरों ने हजारों मरीजों को मुफ्त परामर्श व मुफ्त जांच व मुफ्त दवाइयां वितरित की। कैम्प का उद्घाटन सीएमओ प्रदीप वाष्णेय तथा डिप्टी सीएमओ डाक्टर फिरासत अंसारी ने किया। सीएमओ ने डॉक्टर शकील अहमद तथा बदायूं की टीम की प्रबंधन की सराहना की। इस अवसर पर सीएमओ ने कहा इस तरह के आयोजन अवश्य होना चाहिए।
डॉ शकील ने कहा जनता की सेवा करना ही मेरी ज़िंदगी का मक़सद है
कैम्प में डॉक्टर जावेद कुरैशी डॉक्टर खुर्रम, डॉक्टर मेराज, डॉक्टर जीशान, डॉक्टर शारिक हनीफ, डॉक्टर सालिम, डॉक्टर दानिश हफीज, डॉक्टर सलमान, डॉक्टर शोहेल, डॉक्टर आरिफ हुसैन के साथ इसबा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैम्प में डॉक्टर इरफान सिद्दीकी (आर्थोपेडिक सर्जन), डॉक्टर शवीना खान(आईवीएफ सर्जन), डॉक्टर रमजान अली (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अबु सईद (ईएनटी सर्जन), डॉक्टर आसिम (एमडी मेडिसिन), डॉक्टर अमन(जनरल फिजीशियन), डॉक्टर हारिश अंसारी (नेफ्रोलॉजिस्ट), डॉक्टर शारिक अहमद(जनरल सर्जन), डॉक्टर एम एच खान (गैस्ट्रो फिजीशियन), डॉक्टर मो•रफीक(स्किन विशेषज्ञ), डॉक्टर राबिया बेगम(गायनी), डॉक्टर रहबर इदरीस (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ईमान इफ्तेखार(फिजियोथैरेपिस्ट), हकीम अजमल अखलाक (दिल्ली), हकीम इस्लाम तब्वाब(उन्नाव) तमाम डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।
