top of page
  • Mohd Zubair Qadri

गरीबों को फ्री राशन: आज से मिलना शुरू दूसरे चरण का मुफ्त गेहूं और चावल वितरण 31 जुलाई तक


यूपी बदायूं। जुलाई में संपन्न होने वाले द्वितीय चक्र में बुधवार 21 जुलाई से राशन वितरण शुरू होगा जो 31 जुलाई तक चलेगा। कोरोना काल में जुलाई के द्वितीय चरण का मुफ्त राशन वितरण आज से शुरू होगा। जनपद की राशन की दुकानों पर एक साथ राशन वितरण शुरू। वितरण में सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस लागू की हैं। राशन कार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 20 से 31 जुलाई तक वितरण होगा। 31 जुलाई को ओटीपी के तहत राशन का वितरण होगा।


डीएम दीपा रंजन ने पूर्ति विभाग के अलावा एसडीएम, तहसीलदारों, पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को राशन अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को आवंटित किया जायेगा।


bottom of page