- Mohd Zubair Qadri
ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 52 हजार रुपये, सीसीटीवी कैमरों से हो सकता है खुलासा

यूपी बदायूं। जिले में साइबर ठगों के अलावा एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गिरोह भी सक्रिय है। ये गिरोह लगातार लोगों को निशाना बना रहा है। अब उन्होंने कादरचौक क्षेत्र के कुंडेली निवासी ताबिश मियां को 52 हजार रुपये का चूना लगा दिया। उन्होंने तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कुंडेली वादुल्लागंज निवासी ताबिश मियां पुत्र आफताब रसूल कुछ रुपये निकालने के लिए गांधी ग्राउंड स्थित एटीएम पर आए थे। ताबिश मियां के मुताबिक वह एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे। तभी तीन लोग आकर खड़े हो गए। ताबिश मियां ने रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन उनके रुपये नहीं निकले। उनके पीछे खड़े तीन लोगों ने उनसे कहा कि एटीएम कार्ड लाओ हम कोशिश करते हैं। इसी दौरान उन्होंने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और बोले थोड़ी देर बाद आकर दोबारा चेक कर लेना।
वह एटीएम कार्ड लेकर घर चले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 15 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया। फिर 10 हजार रुपये निकलने का एक और मेसेज आया। इससे वह भागकर शहर की बैंक पहुंचे। जहां बताया गया कि वह उस बैंक में जाएं जहां उन्होंने अपना खाता खुलवाया है। वह बैंक पहुंच पाते, उससे पहले कुंवरगांव के नजदीक एक पेट्रोल पंप पर उनके खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए गए। फिर छह हजार रुपये एग्रो सर्विस सेंटर से निकाले गए।
इस प्रकार उनके खाते से कुल 52 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने इस संबंध में थाना सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
सीसीटीवी कैमरों से हो सकता है खुलासा
गांधी ग्राउंड के नजदीक चोरों ने जिस एटीएम से कार्ड बदलकर रुपये निकाल लिए। वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा कुंवरगांव के पेट्रोल पंप पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने की कोशिश कर रही है। इससे एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वालों का पता चल सकता है।
-------
कई लोगों के खातों से उड़ाई जा चुकी है राशि
जिले में कई लोगों के खातों से राशि उड़ाई जा चुकी है।
- 15 अगस्त 2021 को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव डरेला निवासी सुरेश कुमार मौर्य का एटीएम कार्ड बदल लिया गया था। वह एटीएम से रुपये निकालने ओरछी आए थे। उचक्कों ने 15200 रुपये निकाल लिए।
- 17 नवंबर को मधुवन कॉलोनी निवासी 92 वर्षीय चेतराम के खाते से 14 लाख 92 हजार रुपये निकाल लिए गए। हालांकि उनके शिकायत करने पर रुपये वापस भी आ गए। इसमें सीओ सिटी का विशेष योगदान रहा।
-29 नवंबर को मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलरा निवासी फौजी शाहिद के खाते से दो बार में 37500 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने इसकी अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
-
एटीएम कार्ड धारक ये रखें ध्यान
- अपने अकाउंट, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से संबंधित डिटेल, पासवर्ड, पिन आदि किसी को न बताएं
- ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट पर ही करें। सार्वजनिक या निशुल्क नेटवर्क पर नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करें।
- मोबाइल पर एटीएम कार्ड या बैंक अकाउंट बंद होने की जानकारी सुनकर बिल्कुल न डरें, अपना अकाउंट नंबर और पिन या ओटीपी नंबर किसी को न दें।
- लॉटरी जीतने, बड़ा इनाम या गिफ्ट वाले मेसेज से सावधान रहें।
- अपना एटीएम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति को न दें।
- सार्वजनिक स्थान पर लगे एटीएम को पहले चेक कर लें, उसके बाद ही रुपये निकालें।
घर से काम करवाने वाली वेबसाइट से सावधान रहें। कोई रुपये नहीं दें।
-
एटीएम कार्ड धारक विशेष सावधानी रखें। अपना पिनकोड, ओटीपी नंबर और अकाउंट नंबर किसी को न बताएं। फर्जी कॉल बड़ा इनाम और लॉटरी देने वालों से भी सावधान रहें। अगर कोई खाता नंबर या एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी देता है तो बिल्कुल न डरें। कॉल करने वाले को कोई जानकारी नहीं दें। स्वयं बैंक जाकर संपर्क करें।
आलोक मिश्र, सीओ सिटी