- Mohd Zubair Qadri
शहर के गांधीग्राउंड पर दरोगा बनकर कर रहा था वाहनों से अवैध वसूली, शक हुआ तो पकड़ा

बदायूं। वाह रे सिस्टम वैसे तो पुलिस अपने आपको बहुत ऐक्टिव मानती है लेकिन फ़र्ज़ी दरोगा बनकर कर रहा था वसूली पर पुलिस को भनक तक नहीं। रविवार सुबह दरोगा बनकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने धर दबोचा। हालांकि तब तक चेकिंग के नाम पर चालान करने की धमकी देकर कई लोगों से रुपये वसूल चुका था। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शहर के गांधीग्राउंड चौराहे के पास एक व्यक्ति सुबह से मंडरा रहा था। कहने को सादा लिवास में था लेकिन ट्रिपिलिंग देखकर बाइक सवारों को रोकता और उनका चालान करने की धमकी देकर रुपये ऐंठ रहा था। इसी दौरान वह पास में स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचा और उनके स्टाफ की बाइकों का चालान करने की धमकी दे डाली।
बदलता गया बयान
स्टाफ ने उससे पूछताछ की तो उन लोगों से उलझ गया। बाद में डॉक्टर ने पूछा तो कहा कि वह SI है और छह सड़का चौकी पर तैनात है। वहां पता लगाया तो खुद को रोडवेज पुलिस चौकी का प्रभारी बताया। जबकि इसके बाद कहा कि बदायूं SOG टीम में उसका भाई शामिल है। आरोपी ने अपना नाम शाहिद बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई।
इसलिए चुना इलाका
शहर के गांधीग्राउंड में रविवार को बाजार लगती है। इसमें कपड़े, पुराने वाहन आदि सामान की बिक्री होती है। ऐसे में यहां स्थानीय समेत देहात इलाके के तमाम लोग खरीदारी को पहुंचते हैं। आरोपी ने यह इलाका इसलिए चुना, ताकि देहात के लोगों को वह आसानी से अपने झांसे में ले ले। सदर कोतवाल डीके धामा ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिस जगह वो ऐसा कर रहा था। वहां की CCTV फुटेज भी मंगवाई गई है।