- Mohd Zubair Qadri
मौका न गवायें, 30 सिंतबर तक गोल्डन कार्ड बनवायें, पात्र लाभार्थी वंचित न रहे, डीएम

यूपी बदायूं। जिले में 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर, सीएचसी व पीएचसी पर शिविर लगाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। कहा, आशा, आंगनबाड़ी, कोटेदार सभी लोगों को इन शिविरों में लाकर उनका स्वास्थ्य कार्ड बनवाएं।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम दीपा रंजन ने सीएमओ डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर व अन्य अधिकारियों के आयुष्मान 2.0 अभियान एवं कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से वंचित न रहे इसके लिए ब्लॉकवार माइक्रो प्लान तैयार कर युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण किया जाए। सभी एसडीएम, बीडीओ और डीएसओ व डीपपीओ इस अभियान के तहत विशेष तौर पर सहयोग करें। जिले के 14 प्राइवेट एवं 16 सरकारी अस्पताल शामिल है जहां आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लाभार्थी अपना व अपने परिवार का पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं।