top of page
  • Nationbuzz News Editor

मौसम बदलते ही सरकारी अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की भीड़ लगी लंबी-लंबी कतारें


बदायूं। मौसम बदलते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। नगर के सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन ज़्यादा मरीज दवाई लेने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार और मंगलवार को मरीज़ों की दिखी लंबी-लंबी लाइन मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। नगर के सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ मरीज दवाई लेने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज वायरल से पीड़ित आ रहे हैं। ये सभी मरीज जुकाम और खांसी से भी पीड़ित हैं। कोरोना वायरस के चलते थोड़ी सी भी तबियत बिगड़ने पर मरीज तत्काल अस्पताल पहुंच जाता है। लंबी-लंबी लाइन लगी है। जिसको देखते हुए जिला अस्पताल को मरीज़ों को देखते हुए बरतनी होगी साबधानी।


इधर, एंटी रैबीज वैक्सीन न मिलने के कारण प्रतिदिन लगभग 50 पीड़ित अस्पताल से बैंरग लौट जाते हैं। चिकित्साधिक्षक डॉ.सुशांत बनर्जी ने बताया कि एक माह से एंटी रैबीज नहीं आ रही है।

bottom of page