
बदायूं। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुऐ प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं मौजूदा वक्त में सवाल यह नहीं है बल्कि वह देश के प्रधानमंत्री भी हैं इस नाते हमने देश हित में, जनहित में, मानव रक्षा के लिए जनता कर्फ्यू का सम्मान किया।
हम और हमारे परिवार का कोई भी सदस्य घर से नहीं निकला तथा जनता से भी यह अपील की इस समय देश के सामने संकट की घड़ी में कोरोना वायरस की जंग में प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना वायरस से खुद का बचाव करें तथा दूसरों के बचाव का भी ध्यान रखें इस वायरस से बचने के लिए जो भी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने के लिए जानकारियां दी जा रही हैं उनका जरूर पालन करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी अपील की कि गरीब बस्तियों में मास्क, सेनीटाइजर तथा राशन उपलब्ध कराना भी अति आवश्यक है ।केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीबों को मुफ्त मास्क व सेनीटाइजर के साथ-साथ राशन भी उपलब्ध कराएं।