top of page

21 दिन के लॉकडाउन पर हज़रत अल्लामा मौलाना अतीफ मिया क़ादरी का बड़ा इमोशनल बयान जारी


बदायूं। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को बदायूं में 21 दिन के लॉकडाउन पर शनिवार को हज़रत अल्लामा मौलाना अतीफ मिया क़ादरी ने बड़ा इमोशनल बयान जारी किया है। और लोगों से कानूनी नियम प्रशासन का सहयोग करते हुए एहतियातन एक दुसरे की मदद व घरों में रहने की अपील कहा कोई भी भूका ना सोने पाए सब की मदद ज़रूर ज़रूर की जाये इस वक्त लोगों को मदद की बहुत आवयश्कता है। देश में संपूर्ण लॉकडाउन घर में से नहीं निकलने के आदेश जिसके बाद बदायूं ज़िले के काज़ी ताजदारे अहले सुन्नत मोहम्मद सलेमुल क़ादरी की ओर से जरूरी ऐलान किया गया है ताकि यह बीमारी मुल्क व जिले में न फैले लोगों से घरों में रहने की अपील खानकाह आलिया कादरिया बदायूं की जानिब से जरूरत मंद लोगो को खाने का इंतजाम किया गया हैI बदायूं ज़िले में अगर किसी को भी खाने की या राशन कि जरूरत हो तो बो बिना झिजक

इन नंबरों पर कॉल करे 9358563720,9897503199,9897573400,9012092200,7535874308,9358587026,7302947592 यह सब नम्बर आपके लिए है आप इन नम्बरों पर कॉल करे आपके पास खाने का सामान आएगा I आप कॉल करके अपना पता बातये और अगर आपको जरूरत नही है, तो आप ये देखे की कही आपके आस पास लोगो को खाने या राशन कि जरुरत तो नहीं है, अगर जरूरत है तो आप हमारे पास कॉल करके हमे बताये की कितने लोग है, उनको उसी हिसाब से सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा आपका नाम गुम रखा जाएगा लोगो से अपील है कि लॉकडाउन की वजह से कोई गरीब भूखा ना रहे I

bottom of page