top of page

हज़रत शाह सकलैन अकेडमी यूनिट बदायूं की जानिब से फिर किया गया निकाह कराने का एहतिमाम


बदायूं। हज़रत शाह सकलैन अकेडमी यूनिट बदायूँ की जानिब से आज बतारिख 11 अगस्त 2020 बरोज़ मंगल ज़ेरे सरपरस्ती हज़रत मुन्तख़ब अहमद नूर ज़िला सदर बदायूं यूनिट के मौजूदगी में एक ज़रूरत मंद लड़की के निकहा की रस्म की अदायगी की गई हज़रत ने जोड़े को खूब दुआओ से नवाज़ा और तोहफे की शक्ल में ज़रूरते ज़िन्दगी का सामना भी दिया।


अकेडमी के शहर सदर जनाब अली फ़रशोरी ने कहा खिदमते ख़ल्क़ भी इबादत है इसको करते रहना चाहिए यह आपके हर जगा काम आती है !अख्तर हुसैन परवेज़ सकलैनी ज़ुबैर सकलैनी नदीम सकलैनी आदि मेम्बरान मौके पे मौजूद रहे..आपको बताते चले हज़रत शाह सकलैन अकेडमी बदायूँ कई सालों से लगतार समाज सेवा के काम कर रही है कभी गरीब लड़कियों के निकहा कभी फ्री मेडिकल कैम्प कभी रोज़ा इफ्तार कभी राशन कभी कुछ खल्के खिदमत जारी है।

bottom of page