top of page
  • Mohd Zubair Qadri

गरीव व असहाय बच्चियों का 21मार्च को हजरत शाह सक़लैन एकेडमी कराएगी 13 सामूहिक निकाह


बदायूं। ककराला में सामूहिक निकाह की तैयारियों को लेकर मज़ार शरीफ पर हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ककराला यूनिट की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस का इनकाद किया गया जिसमे हाजी मुन्तख़ब मियां (नूर साहब ).ने बताया की 21मार्च को सबीना मैरिज लॉन में शाह सक़लैन एकेडमी की जानिब से 13 सामूहिक निकाह का प्रोग्राम रखा गया है जिसमे 13 तय शुदा जोड़ो के निकाह के साथ साथ प्रत्येक पक्ष के तरफ के 50-50 लोगो के खाने का भी इंतज़ाम किया गया है नूर शाहब ने बताया के हमारी शाह सक़लैन यूनिट गरीव व असहाय बच्चियों की शादी कराती है जिसमे उनके जरूरत का सामान भी मुहैया कराती है।


आपको बताते चले हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ ककराला यूनिट पूरे भारत में काम कर रही है इससे क़ब्ल 41 शादियां शाह सक़लैन बदायूं यूनिट ने गत बर्ष कराई थी ककराला से सटे दूर दराज़ के गांव में लॉक डाउन में भी यूनिट ने बखूवी खिदमत को अंजाम दिया था। इसी तरह कटरा सआदत गंज में बाढ़ पीड़ितों की मदद की और सर्दियों में गरीब व असहाय लोगो कम्बल देने काम किया। कमेटी के सभी जिम्मेदारान जिला सदर मुनतखव अहमद नूर, हाफिज आमिल, हाफिज अयाज़, मोहम्मद अली फरशोरी, तौसीफ सकलैनी, चाहत नसीम, हाफिज सरफराज,फराज सकलैनी, दिलदार सकलैनी,फरहत सकलैनी मौजूद रहे।

bottom of page