top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिले के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई है तो कहीं पर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी


यूपी बदायूं। रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे जो कि 10 बजे के बाद बरसना शुरू हो गए। जिले के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई तो कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। शहर में भी तेज़ बारिश हुई जिससे कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। बिल्सी में भी बादल को देखकर तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी मौसम का रुख बदला हुआ है।


जहां तेज बारिश हुई है वहां के किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों का कहना है कि यह बारिश धान समेत गन्ना की फसल को काफी लाभदायक साबित होगी, हालांकि बारिश से मेंथा की कटाई और पेराई का काम जरूर प्रभावित हो गया है। इधर बारिश के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों के लिए गर्मी से भी राहत मिल गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश के आसार जताए हैं।

bottom of page