- Nationbuzz News Editor
लॉकडाउन के दौरान समीर खान ने वार्ड 23 में जरूरतमंदों को राहत सामग्री दी

बदायूं। जिले में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए गरीब परिवारों दिहाड़ी मजदूरों की मदद को नेता भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है लॉकडाउन को लेकर रोज़ काम करने वाले अपना पालन पोषण गरीब मजदूर लोगों की मदद के लिए कुछ फ़रिश्ते बनकर आगे आये है। शहर में सपा नेता समीर खान ने वार्ड 23 में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की गरीब मजदूर लोगों को राशन सामग्री आदि की व्यवस्था कराई जिसपर वार्ड के लोगों ने आभार जताया। समीर खान ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देशहित में निशुल्क सेवा देना चाहते हैं और दे भी रहे है इस मुश्किल घड़ी में हमारा बनता है लोगों मदद करे उन्होंने ने बताया कि अन्य माध्यमों से मदद के लिए फोन आए थे। ऐसे में समीर खान के घर से राशन के पैकेज वार्ड 23 में जरूरतमंदों को वितरित किए गए है और लोगों से लॉकडाउन पालन करने व घरों में रहने की अपील।