top of page

हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में चार माह की फीस सभी छात्रों की माफ़


बदायूं। जिले के ककराला में स्थित हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल की आवश्यक सूचना:-। समस्त छात्रों व माता - पिता को सूचित किया जाता है कि हमारे देश में कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी फैली हुई है। जिससे हमारी भारत सरकार ने पूरे देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनता के हित में बड़े कदम उठाये हुए है। ऐसे में स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रों के हित में अहम फैसला लिया है।

कि मार्च, अप्रैल, मई, जून 2020 इन चार माह की फीस सभी छात्रों की माफ़ कर दी गई है एवं सत्र '0' घोषित होने के कारण MONTHLY TEST व HALF YEARLY EXAM के आधार पर सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है।

यह सूचना हमें हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुस्लिम ने दी है।

bottom of page