- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में ईद के दिन सड़क पर भिड़े दो सांड, मची अफरा-तफरी, आवारा पशुओं से लोग परेशान

यूपी बदायूं। शहर की सड़कों पर आवारा सांड का आतंक देखने को मिल रहा है. हर सड़क आवारा पशुओं और खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी नजर आती है. शनिवार को भी शहर के चक्कर की सड़क होली चौक रोड पर दो सांडों की भिड़ंत में राहगीर और ईद के दिन नमाज़ी बाल बाल बचते दिखाई दिए सांडों की कुश्ती से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां आये दिन आवारा पशुओं से परेशान राहगीर व दुकानदार समेत शहरवासी इनको पकड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है।
आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं. ऐसे में सरकार के जिम्मेदारों को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. आवारा गौवंशों की बात करें तो वह किसानों की फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे थे, इसके साथ ही उनके हमलों से बहुतों ने अपनी जान भी गंवा दी है. शनिवार को शहर के व्यस्ततम मार्ग जो कि होली चौक को शकील रोड से जोड़ता है वहां
दो सांडों की लड़ाई ने लोगों के बीच दहशत भर दी।