- Mohd Zubair Qadri
Happy Holi 2021 wishes: लोक निर्माण परिवार के सदस्यों के द्वारा कार्यालय में खेली होली

यूपी बदायूं। लोक निर्माण परिवार सदस्यों के द्वारा कार्यालय में होली खेली गयी तथा एक दूसरे को को गुलाल लागाकर कर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेश पाल सिंह ने कहा कि यह रंगो के पावन त्यौहार है हम सभी को आपस में गिले शिकवे भुलाकार मनाना चाहिए।
प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने कहा कि होेली का त्यौहार अवश्य मनाये किन्तु कोरोना से बचाव भी अवश्य रखे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल एसोशिएसन मानव शर्मा एवं जिलामंत्री सुभाष चन्द्र ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कालीचरण सागर,प्रमोद शाक्य,रतीराम,संजीव गंगवार,चन्द्रप्रकाश,कुलदीप शर्मा,सुशील कुमार,रामवीर,निशात हैदर,राजीव सिंह राठौर,संजय,रामनिवास,मुन्नालाल,सत्यपाल आदि ने होली खेली।