- Mohd Zubair Qadri
बदायूं में ऑनरकिलिंग: बाइक पर पति के संग दवा लेने जा रही युवती की गोली मारकर हत्या

बदायूं। जिले में ऑनरकिलिंग का मामला सामने आया है। बाइक पर पति के संग दवा लेने जा रही युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अलापुर थाने के गांव गौरामई की रहने वाली 25 वर्षीय युवती की मंगलवार दोपहर बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। सात माह की गर्भवती युवती अपने पति और देवर के साथ बाइक से बदायूं में दवा लेने जा रही थी।
आरोप है कि अलापुर रोड पर पीछे से बाइक पर आए युवती के दो भाई उसे गोली मारकर फरार हो गए। साल भर पहले युवती ने गांव के ही एक युवक से प्रेमविवाह किया था। तभी से मायके वाले रंजिश मानते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। परिवार में कोहराम मच गया है।
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।