- Mohd Zubair Qadri
जिला महिला व पुरुष अस्पताल की ओपीडी से लेकर वार्डो तक सोमवार को मरीजों की भीड़

बदायूं। जिला महिला व पुरुष अस्पताल की ओपीडी से लेकर वार्डो तक सोमवार को मरीजों व तीमारदारों की भीड़ रही बड़ी संख्या में महिलायें व बच्चे अस्पताल पहुंचे। महिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर मौजूद रहे। वहीं पुरुष अस्पताल में कुछ डॉक्टर नदारद मिले।
वहीं एआरवी लगवाने को भी लंबी भीड़ देखी गई है। सोमवार को महिला व पुरुष अस्पताल में लगी महिला व पुरुष मरीजों की भीड़ दवा के पर्चे बनवाने को पसीना बहाती नजर आई। घंटों लाइन में लगकर महिलाओं ने पर्चे बनवाये तब कहीं जाकर उन्हें डॉक्टर तक पहुंचने को मिला। दोनों अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। अधिकांश मरीज वायरल बुखार के सामने आये। दोनों ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के आागे डाक्टरों की संख्या कम पड़ गयी।