top of page

काज़ी ए जिला हुज़ूर ताजदारे अहले सुन्नत के आवास के सामने कोरोना का खौफ बढ़ा रहे कूड़े के ढेर


बदायूं। देशभर में एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार सफाई व्यवस्था को लेकर पहल कर रही है। वहीं, पूरे शहर समेत मौलवी टोला में नगर पालिका कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नहीं है। काज़ी ए जिला हुज़ूर ताजदारे अहले सुन्नत के आवास के सामने कूड़े के ढेर व गंदगी फ़ैली हुई है जिससे लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई है और कूड़ा डालने की जगह पर कूड़ेदान रखने की मांग की है।


नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी है। आलम यह है कि बाजारों में कूड़े के ढेर और गंदगी लोगों में कोरोना का खौफ पैदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका में शिकायतें भी कर चुके हैं, लेकिन कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। बुधवार को शहर में सफाई व्यवस्था की पड़ताल की, तो जगह-जगह लोग बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताते नजर आए।

bottom of page