top of page
  • Mohd Zubair Qadri

हज़रत शुजाअत अली मियां के कुल में मुल्क व कौम की दुआयें 67 वें सालाना उर्स का समापन


यूपी बदायूं। ककराला में सूफ़ी ए बा सफ़ा हज़रत किब्ला शाह मौलाना शुजाअत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के दो दिवसीय 67 वें सालाना उर्स कुल शरीफ की रस्म के साथ संपन्न हो गया। कुल शरीफ के बाद जायरीनों एवं अकीदतमंदों का घर वापसी का सिलसिला जारी है।


शुजाअत अली मियां के सालाना उर्स में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य राज्यों से पहुंचे जायरीन एवं अकीदत मंद रविवार के लिए कुल की रस्म में शामिल हुए। कुल की रस्म के दौरान मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआएं की। जायरीनों एवं अकीदतमंदों ने दरगाह शरीफ पर गुल एवं चादर पोशी की। कुल शरीफ की रस्म के बाद अब जायरीन अपने अपने घरों के लिए लौट पड़े हैं। एक साथ जायरीनो की वापसी के चलते प्राइवेट वाहनों एवं रोडवेज बसों के साथ ही ट्रेनों में भीड़ उमड़ी है।


चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

उर्से में सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सदर एसपी बर्मा,एसडीएम दातागंज, सीओ दातागंज करनवीर सिंह,थाना अलापुर निरीक्षक हरपाल सिंह, एसओ उसावा रामेन्द्र सिंह,ककराला चौकी इंचार्ज राजेश सिंह रावत सहित चार थानों का पुलिस बल तैनात रहा।



bottom of page