- Mohd Zubair Qadri
इमाम-उल-औलिया बहाउद्दीन अन्सारी कादरी शत्तारी के सालाना उर्स का हुआ समापन

देश। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दौलताबाद स्थित इमाम-उल-औलिया बहाउद्दीन अन्सारी कादरी शत्तारी रहमतुल्लाह अलैह के 523 वें दो रोज़ा सालाना उर्स का कुल के साथ हुआ समापन बदायूं काज़ी ए जिला खानकाहे कादरिया के सज्जादानशीन हज़रत अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती में बुधवार को आयोजित इमाम-उल-औलिया कॉन्फ्रेंस में नात मनकबत के साथ तक़रीर पेश की गई जिसमे उलमा ए इकराम ने शिरकत की आखिर में सज्जादानशीन हज़रत अतीफ मियां क़ादरी ने देश में अमन चैन भाईचारें की दुआ मांगी।
बड़ी संख्या में पहुचें ज़ायरीनों ने गुलपोशी चादर पोशी कर दुआएं की। और हिंदू मुस्लिम एकता आपसी सौहार्द बना रहने की दुआ की। लंगर भी तकसीम किया गया। इस अवसर पर हज़रत अज़्ज़ाम मिया कादरी, हाफिज अब्दुल क़य्यूम कादरी समेत बदायूं पहुचें उलमा मौजूद रहे।