- Mohd Zubair Qadri
कोरोना के खिलाफ रक्षा बलों की महत्वपूर्ण भूमिका दिग्गजों के साथ COVID से लड़ना, सेना का रास्ता

खबर देश। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रक्षा बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे ही एक हालिया मामले में जून 2021 के महीने में एक अनुभवी एमडब्ल्यूओ तारा चंद (आरईटीडी) को एमएच, देहरादून में कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और वह सात दिनों के भीतर इस खतरनाक बीमारी से उबर गया जो लगभग एक चमत्कार था।
यह सैन्य अस्पताल, देहरादून (उत्तराखंड) के डॉक्टरों और कर्मचारियों की पेशेवर टीम की अदम्य और अनकही दृढ़ता और निस्वार्थ समर्पण से संभव हुआ। सेना हमेशा उनकी देखभाल और उनकी भलाई सुनिश्चित करके COVID के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ रही है।