- Mohd Zubair Qadri
आचार संहिता और कोविड-19 उल्लंघन के तहत सपा नेता समेत 52 लोगों के खिलाफ FIR

यूपी बदायूं। बिनावर थाने में रविवार शाम सपा नेता काजी रिजवान और एक डॉक्टर समेत 52 लोगों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड-19 उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। सपा नेता ने थाना क्षेत्र के गांव चंदन नगर खरैर में एक जनसभा की। देर शाम इसके वीडियो वायरल हुए, इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आचार संहिता उल्लंघन का ये पहला मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक सपा नेता काजी रिजवान रविवार दोपहर अपने काफिले के साथ थाना क्षेत्र के गांव चंदन नगर खरैर पहुंचे। इस दौरान सपा के तमाम कार्यकर्ता और गांव के लोग मौजूद थे। वहां मंच से काजी रिजवान ने विचार रखे। इस दौरान न तो कोविड-19 नियमों का पालन किया गया और न ही आचार संहिता का पालन हुआ। शाम के समय इस कार्यक्रम के वीडियो वायरल हो गए। यह वीडियो थाना पुलिस की जानकारी में आए। इसके आधार पर बिनावर थाना पुलिस ने एसआई संजय सिंह की तहरीर पर अलापुर निवासी काजी रिजवान, नवादा निवासी मोहम्मद मियां व तारिक, मोहम्मद सिद्दीकी, सदर कोतवाली निवासी सोहिल सिद्दीकी, चंदन नगर खरैर निवासी शाबिर हाजी, चूना मंडी निवासी डॉ. शारिक, चंदन नगर खरैर निवासी जहीरउद्दीन, मकालउद्दीन, शाबिर, रिहान, जहीर पहलवान के अलावा 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, 279 और आचार संहिता उल्लंघन के तहत एफआईआई दर्ज कर ली।
-
चंदन नगर खरैर गांव में एक कार्यक्रम किया गया था। शाम के समय उसकी वीडियो वायरल हुईं। जो लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं और जिनकी पहचान हो सकी है। इसके आधार पर कोविड और आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिनके नाम प्रकाश में आएंगे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। - प्रवीन सिंह चौहान, एसपी सिटी