top of page
  • Mohd Zubair Qadri

संविलियन विद्यालय ग्राम ग्योति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


बदायूं। ब्लॉक म्याऊं के ग्राम ग्योति के संविलियन विद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गिरीश बाबु कश्यप व खुशी राम कश्यप व समाज सेवी विकास कश्यप ने तिरंगा रैली का शुभारम्भ कराया जो वापस ग्राम ग्योति के संविलियन विद्यालय स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिसके बाद विद्यालय ग्योति के प्रधानाचार्य मुकेश एवं छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


इस अवसर पर, ग्राम प्रधान ग्रीस बाबू कश्यप एवं खुशी राम कश्यप व विकास कश्यप समाजसेवी विद्यालय प्रधानाचार्य मुकेश कश्यप एवं शिक्षामित्र हेमराज कश्यप बशिक्षामित्र प्रीति मिश्रा आदि कई अध्यापक का सेवा एवं प्रिय छात्रों की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे ग्राम प्रधान गिरीश बाबु कश्यप के बडे भाई व खुशी राम कश्यप द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्र गान एवं ध्वजारोहण कर गीत प्रस्तुत किये इसके पश्चात छात्रों द्वारा देश प्रेम एवं देशभक्ति से परिपूर्ण विचारों एवं भावनाओं को गीतों, नज़्मों एवं भाषणों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

bottom of page