
बदायूं। कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस बदायूँ के नेतृत्व में निरन्तर सेवाभाव से 39वे दिन भी कांग्रेसियों ने बदायूँ के मधुबन कॉलोनी, सिविल लाइंस, नेकपुर आदि में जरूरतमंदों असहाय लोगो को राशन वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के कहा कि सोनिया गांधी द्वारा इस आपात स्थिति में मजूदरों को उनके गृह राज्य छोड़ने के लिए रेलवे किराये का बंदोबस्त प्रदेश कांग्रेस इकाइयों को निर्देश एक बहुत ही सहरानीय कार्य है इसी तरह बदायूँ जनपद में दूसरे राज्य के फंसे मजूदरों का विवरण हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध करवा कर उनको उनके गृह राज्य में भेजने की व्यवस्था की जा रही है जानकारी ली जा रही है मजदूरों की सूची बना कर प्रदेश कांग्रेस को उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे उनके वापस जाने की व्यवस्था हो पाए भाजपा सरकार ने साबित कर दिया कि वे उद्योगपतियों की सरकार है गरीबों तक राशन नही पहुँच पा रहा।
जरूरतमंदों को भूखे मरने की नौबत आ खड़ी हुई मध्यम वर्ग बेबस है प्रवासी श्रमिक मजदूरों को अपने प्रदेश वापस लौटने के लिए टिकट के पैसे देने पड़ रहे है सरकार बताये की जब पिछले 40 दिनों से देश मे लॉक डाउन की स्थिति है तो प्रवासी श्रमिक मजदूरों के पास टिकट के पैसे कहा से आएंगे पीएम केअर फंड कहा इस्तेमाल हो रहा है किसी को कोई जानकारी नही उन्होंने कहा, 'देश से भाग चुके बैंक चोरों के करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए। सरकार को मध्यम एवम किसानों के लिए भी विशेष राहत पैकेज जारी करना चाहिए इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद कहा कि इस आपातकाल स्थिति में दूसरे राज्यो में फंसे श्रमिक मजदूरों के अपने घर जाने हेतु भाजपा की सरकार उनसे पैसे ले रही मजदूरों के पास काम नही यहां तक कि मजदूर दूसरे राज्य में फंसे किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे उनके पास टिकट के पैसे कहा से आएंगे ये सरकार को सोचना चाहिए था।