top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं शहर व 13 ब्लाकों में 24 लोग कोरोना संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


यूपी बदायूं। पिछले पांच महीने में इतने रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमित नहीं निकले हैं, जितने कोरोना संक्रमित अब निकल आये हैं। शहर से देहात तक एक साथ 24 लोग कोरोना संक्रमित निकले। सभी को संबधित घर पर ही क्वारंटीन करा दिया गया है।


शुक्रवार को जिले में बंपर तरीके से कोरोना संक्रमित निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग नियमित कोरोना जांच कर रहा था, लोगों ने रोडवेज पर सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना की जांच कराई है। इसके अलावा जिला पुरुष, जिला महिला अस्पताल, जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर कोरोना की जांच हो रही है, इसके अलावा देहात के अस्पतालों पर कोरोना की जांच निशुल्क की जा रही है। कोरोना की जांच अभियान में टीमों ने 1,00 की सैंपल भरकर जाचं की गई है, एंटीजन किट से 1,158 व आरटीपीसीआर रिपोर्ट 746 की जांच चल रही है। जिसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। दो दर्जन लोग कोरोना संक्रमित निकलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है कि कहीं कोरोना का ग्राफ और ज्यादा न बढ़ जाये।


कहां निकले संक्रमित


बिल्सी एक, म्याऊं 02, सहसवान 01, वजीरगंज 03, जगत 03, उसावां 04, आसफपुर 01, इस्लामनगर 01, कादरचौक 01, बिसौली 01, उझानी 01, दातागंज, 01, बदायूं शहर में 4 व संक्रमित निकले हैं।

bottom of page