top of page

कोरोना का बढ़ता लगातार कहर जारी है जिले में तीन और की रिपोर्ट पॉजिटिव आई


बदायूं। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज सोमवार को भी तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। तीनों मरीज ब्लाक दातागंज के हैं। आज कुल 245 कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 242 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।जबकि तीन रिपोर्ट पोजिटिव प्राप्त हुई। आज कुल 240 लोगों के सैंपल लिए गए।कुल ऐक्टिव केस की कुल संख्या 51 हो गई है।


bottom of page