- Mohd Zubair Qadri
रमजानपुर हजरत गूंगे शाह बाबा का उर्स, मेले में आठ जनवरी को ठिलिया निकलेगी

बदायूं। विकास खंड कादरचौक के गांव रमजानपुर में हज़रत गूंगे शाह का मेला चार जनवरी से शुरू हो जाएगा। आठ जनवरी को ठिलिया निकलेगी विकास खंड कादरचौक के गांव रमजानपुर में हज़रत गूंगे शाह का मेला चार जनवरी से शुरू हो जाएगा। ग्राम रमजानपुर स्थित हजरत गूंगे शाह बाबा की दरगाह खुद में अलग है। वहां स्थित मजार-ए-मुबारक से लोग लंबे समय से फैज हासिल करते आ रहे हैं। मान्यता है कि गूंगेशाह बाबा के दरबार की हाजिरी कभी खाली नहीं जाती है। सच्चे दिल से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है।
आठ जनवरी रविवार को ठिलिया निकली जायेगी। मेले की आयोजन कमेटी से चुन्ने प्रधान ने बताया है कि कई सालों से मेला लगता आ रहा है। मेले में काफी संख्या में बाहर की दुकानें आतीं हैं। लकड़ी, फर्नीचर,अलमारी,संदूक की दुकानें लगती है। साथ ही नखासा भी लगता है।