- Mohd Zubair Qadri
19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा नामांकन केन्द्रों का डीईओ, एसएसपी का निरीक्षण

यूपी बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा में नामांकन शुरू हुए। कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का पहरा है तो जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ जिला पंचायत कार्यालय अम्बियापुर एवं इस्लामनगर में जायजा लिया।
गुरुवार को उम्मीदवारों और प्रस्तावक सहित दो ही व्यक्तियों को नामांकन के लिए प्रवेश दिया गया।
डीएम ने अभिलेखों के रख-रखाव, डाटा फीडिंग की स्थिति, काउंटरों की संख्या, रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहित नामांकन प्रक्रिया में लगाए गए अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति, पेयजल की उपलब्धता आदि के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता का भी विशेष ध्यान रखा गया। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होती रही।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अच्छे व शान्तिपूर्वक माहौल में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व निर्वाचन को सम्पन्न कराएं। शान्ति व्यवस्था व भाईचारा कायम रखें। किसी भी प्रकार की खुराफात करने वालों से जिला प्रशासन बहुत सख्ती से निपटेगा।