top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सपा की मासिक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई


यूपी बदायूं। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय गाॅधी पर आयोजित की गयी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी तथा कार्यकर्ताओं को निर्देषित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष गुलफाम सिंह यादव ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म सघंर्श से हुआ है और इतिहास इस बात का गवाह है कि जब-जब समाजवादी पार्टी विपक्ष में रही है तब पार्टी सगंठन और अधिक मजबूत बनकर उभरा है। वर्तमान समय में जनपद बदायूँ का संगठन बूथ लेवल तथा वार्ड स्तर तक मजबूत है। उन्होनें आगे कहा कि चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बूथ पर जाकर नये वोट अवष्य बनवायें तथा जल्द से जल्द अपने बूथ पर बनावाये गये वोटो की जानकारी जिला कार्यालय बदायूँ पर दे दें। विधानसभा स्तरीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि समय-समय पर बूथ बनवाने की प्रक्रिया की समीक्षा कर जिला संगठन को दे। उन्होनें आगे कहा भाजपा नेताओं ने उ0प्र0 की भोली-भाली जनता को गुमराह करके सरकार बना ली परन्तु पिछले चार वर्शो में प्रदेष की आमजनता से किये गये वादे में से एक भी पूरा नहीं किया गया है। समाज का हर वर्ग इस समय समाजवादी पार्टी की ओर बहुत उम्मीद से देख रहा है तथा अखिलेष यादव को 2022 में पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए दृढ सकंल्पित है।


इस मौके पर पूर्व विधायक आषीश यादव, पूर्व डीसीबी चैयरमैन ब्रजेष यादव, फखरे अहमद षोबी, पूर्व दर्जा मंत्री रजनीष गुप्ता, जिला महासचिव यासीन अहमद गद्दी, बलवीर सिंह यादव, उदयवीर सिंह षाक्य, सलीम अहमद, षंषाक यादव, मो0 नजर, राजीव राज गुप्ता, मो0 मियां, रामेष्वर षाक्य, सन्तोश कष्यप, इन्दू सक्सेना, ऋशिपाल सिंह, फरहत अली, भानू यादव, वैभव उपाध्याय, नरोत्तम यादव, स्वाले चैधरी, खजाना देवी, राजू यादव, फैजान आजाद, चन्द्रकेष यादव, आमिर सुल्तानी, अषोक यादव, ओमवीर सिंह, विवेक यादव, मनोहर ंिसह, नवाव सिंह, महेष सक्सेना, रामखिलाडी कष्यप, मोहर सिंह पाल, डोरी लाल वघेल, अहमद परवेज, देवेन्द्र यादव, तैसीर अहमद खां, ममता षाक्य, राजपाल षर्मा, सुभाश यादव, अनूप यादव, प्रदीप गुप्ता, धु्रव गुप्ता, शोएब नकवी, षहनवाज खां, राकेष प्रजापति, धर्मेन्द्र उपाध्याय, लाल मुहम्मद अंसारी, मंगद सिंह, धनुश पाल, तिलक सिंह यादव, अषोक पाल, एम फिरोज, भूपेन्द्र दिवाकर, जगत सिंह, राजपाल सिंह, सुखलाल भारती, साविर मंसूरी, ब्रहमपाल सिंह, हिमंचल सिंह, प्रमोद यादव, इमरान फारूखी, जीतेष एन लाल, सोहेल सिद्दीकी, वीपी सिंह, षादाब मिर्जा, प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

bottom of page