- Mohd Zubair Qadri
मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी हरगिज़ बर्दाश्त नही, हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ज्ञापन सौंपा

यूपी बदायूं। सोमवार को हज़रत शाह सकलैन एकेडमी के सरपरस्त हज़रत मुमताज़ मिया सकलैनी साहब और हज़रत मुनताखब मिया नूर साहब और सदर अली फरशोरी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और कहा किसी भी हाल मे हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही की जाएगी।
हज़रत मुमताज़ मियां ने कहा आज हमारे मुल्क भारत जो एक भाईचारा यक्जेती आपसी मेल मोहब्बत में सारी दुनिया में पहचाना जाता हैं मगर कुछ सूरजपाल अमूह जैसे पिंकी चौधरी और वसीम रिज़वी जैसे हमारे इस मुल्क की सभ्यता भाईचारा हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई एकता में अपनी बेहूदा गलीज़ बातो से नफरते पैदा करके अपना जाती सियासी फायदा लेने के लिए मुल्क को उस तरफ ले जा रहे है जिसमे सिवाए बरबादी के विश्व में बदनामी के सिवा कुछ हासिल नहीं हैं इसके गंदी जहनियत के जलील लोग याद रखे हमारे मुल्क में हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई,सेकुलर जहनियत के कभी इन पाखंडी लोगो की बातो में कभी नहीं आयेंगे हमारी मौजूदा सरकार से अपील हैं के ऐसे लोगो पर जो हमारे मुल्क की तहज़ीब और परंपरा बिगाड़ने पर लगे है इन पर तुरंत लगाम लगाई जाए और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और अली फरशोरी ने कहा प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी और इस मौके पर अख्तर हुसैन,अमीरूल हसन,असरार अहमद,तौसीफ खान,जुबैर शेख,नदीम सकलैनी, दिलावर,रईस, वॉशर अली,आदि लोग मौजूद रहे।