- Nationbuzz News Editor
कालेज की प्रबन्ध समिति के चुनाव में बदलाव, खिसाल उद्दीन प्रबंधक एवं यासीन फ़रीदी अध्यक्ष निर्वाचित

बदायूं। हाफिज सिददीक इस्लामियाॅ इण्टर कालेज बदायूॅ की मातृ संस्था अन्जुमन इशाते तालीम मुसलमानाने बदायूॅ की प्रबन्ध समिति का चुनाव माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित रिट याचिका संख्या-25635/2019, में हूए आदेशों के अनुपालन में सदस्ता सूची वैधता तय करने के उपरान्त सहायक रजिस्ट्रार चिटस फण्डस एवम सोसायटीज क्षेत्रीय कार्यालय बरेली द्वारा जिला विघालय निरीक्षक बदायूॅ को चुनाव अधिकारी नामित करते हुए चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पत्र प्रेषित किया था।
सम्पन्न हुए चुनाव में क्रमशः यासीन अहमद फरीदी(अध्यक्ष) श्री नबुवत अली(उपाध्यक्ष) श्री खिसाल उददीन (प्रबन्धक/सचिव) श्री एहसन उददीन (कोषाध्यक्ष) एवम जव्वाद अहमद ( संयुक्त सचिव ) चुने गए,
एवम 7 प्रबन्ध समिति के सदस्य क्रमशः चुनें गए जिनमें- कु0 नुसरत जहाॅ (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) कु0 शौकत जहाॅ (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) श्री तलहा फारूकी शेखू (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) श्री मुबीन अहमद (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) डा शाहिद क्ययूम (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) श्रीमती तलत मुर्तजा (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) श्री जहूर अहमद (सदस्य प्रबन्ध कार्यकारिणी ) को चुना गया।
इस मौके पर जिला विघालय निरीक्षक बदायूॅ एवम कालेज प्रधानाचार्य श्री असलम सार खा सहित कालेज का समस्त स्टाफ एवम पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। चुनाव को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए उचित दूरी का ध्यान रखते हुए सेनेटाइजेशन का प्रयोग करते हुए सम्पन्न कराया गया।