
बदायूं। जैसा की हम सब जानते है इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड, इंडिया हर मुश्किल की घड़ी मे हमारे और आपके साथ रहता है. कभी करवान-ए-इल्म निकाल कर गांव गांव तक लोगो को पढ़ाई के लिए जागरूक करता है और कभी वर्कशॉप के रूप मे बच्चों गाइड करता है. वैसे ही आज इस मुश्किल की घड़ी मे ज़रूरत मंदो को ज़रूरत का सामान मुहैया करा रहा है. जिससे लोगो को रमज़ान के इस मुबारक महीने खाने पीने की परेशानी ना हो। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की जानिब से शहर के मोहल्ला हकीम गंज मे दसियो ज़रूरतमंद लोगो को राहत सामिग्री तक़सीम की गई. ये राहत सामिग्री आई. आई. बी, इंडिया के नेशनल चेयरमैन मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी साहब के भाई यामीन उस्मानी,ठेकेदार इबादुर्रहमान(उपाध्यक्ष) और नेशनल को-ऑर्डिनेटर साहिबे आलम खान ने खुद जाकर मोहल्ला हकीम गंज और मोहल्ला चौधरी सराय मे राहत सामिग्री लोगो के सुपुर्द की। मैं शोएब खान आई. आई. बी के तमाम लोगो का शुक्र गुज़ार हूँ. जिन लोगो ने मेरे एक फ़ोन पर लोगो सामान मुहैया कराया।