
बदायूं। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड, बदायूँ की जानिब से यामीन उस्मानी,ठेकेदार इबादुर्रहमान(उपाध्यक्ष ) और बोर्ड के नेशनल को-ऑर्डिनेटर साहिबे आलम खान ने मोहल्ला नई सराय मे बोर्ड के मेंबर आज़म भाई के ज़रिये ज़रूरतमंद लोगो को राहत का सामान पहुचाया। इसके अलावा छोटी सराय निकट मीट मार्किट पूर्व मेंबर न.प. असरार साहब के ज़रिये, मोहल्ला चौधरी गंज मे अख्तर भाई के ज़रिये, मोहल्ला खांडसारी मे हाजी गोल्डी के ज़रिये, गोटिया व धोबी वाली गली मे मुस्तफा पेंटर के ज़रिये, और बड़े सरकार की दरगाह बाके मिया साहब तथा क़ादरी कॉलोनी और वेदोटोला मे ज़रूरतमंदो को राहत का सामान मुहैया कराया। मैं शरीफ खान(नगर सचिव),अल्लाह से दुआ करता हूँ कि अल्लाह इन को जज़ाए खैर अता फरमाए. और हमारे इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड, बदायूँ को ऐसी ही ज़रूरत के वक़्त अपना काम करने कि तौफ़ीक़ अता फरमाए।