- Mohd Zubair Qadri
नफरत की इंतहा, 71 साल के अमेरिकी ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे को 26 बार चाकू घोंपा

खबर विदेश। शिकागो- इजरायल और हमास में जारी युद्ध का असर अमेरिका में भी देखने को मिला। यहां 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे पर 26 बार चाकू से हमला करके हत्या कर दी। इसके बाद बच्चे की मां पर भी हमला किया। महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। इस घटना के संबंध में इलिनोइस के 71 वर्षीय एक व्यक्ति पर घृणा अपराध के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप है कि आरोपी ने इन दोनों पर इनके धर्म के आधर पर हमला किया। ये हमला इजराइल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में किया गया है। हाल के दिनों में अमेरिकी शहरों में पुलिस और संघीय अधिकारी यहूदी विरोधी या इस्लाम विरोधी भावना के कारण किसी प्रकार की हिंसा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।
यहूदी और मुस्लिम समूहों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर घृणा और धमकी भरी बातों से जुड़े मामले बढ़े हैं। विल कउंटी के शेरिफ के कार्यालय ने सोशल मीडिया में एक बयान जारी करके कहा कि शिकागो के इस मामले में अधिकारियों ने प्लेनफील्ड टाउनशिप के एक इलाके में बच्चे और महिला को घायल अवस्था में शनिवार को पाया। बयान में कहा गया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया,वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे पर चाकू से दर्जनों बार वार किए गए थे।
शेरिफ कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘जांचकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मुस्लिम होने के कारण तथा हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध के कारण इन्हें निशाना बनाया गया। शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि महिला ने ‘911’ पर फोन करने बताया था कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया जिसके बाद वह जान बचाकर नहाने के कक्ष में घुस गई। आरोपी जोसफ एम जुबा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास आदि के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने पीड़ितों के नाम उजागर नहीं किए हैं। रविवार को ‘‘शिकागो चैप्टर काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस’’ द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एक व्यक्ति ने खुद को बच्चे का चाचा बताया और उनका नाम यूसेफ हैनन है। उन्होंने बच्चे का नाम वाडेया अल-फयूम बताया। वह फिलिस्तीनी-अमेरिकी बच्चा था और हाल ही में उसने जीवन के छह वर्ष पूरे किये थे।
गाजा के नागरिकों को रविवार को भोजन-पानी और सुरक्षा के लिए भीषण संघर्ष का सामना करना पड़ा। हमास के आतंकवादियों के इजराइल पर अप्रत्याशित हमला करने के एक सप्ताह बाद गाजा में फिलिस्तीनी बुनियादी जरूरत की चीजों से भी वंचित हो गए हैं। गाजा के हजारों लोग उत्तरी इलाके को खाली करने के इजराइल के आदेश का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग वहां के अस्पतालों में जमा हो गए। फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने उन लोगों के लिए चिंता व्यक्त की, जो अपने वर्तमान स्थानों को नहीं छोड़ सकते ‘‘विशेष रूप से गर्भवती महिलाएं, बच्चे, वृद्ध और विकलांग।’’ एजेंसी ने कहा कि ऐसे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।