top of page

शहर के जालंधरी सराय और भवानीपुर खल्ली के तीन संक्रमितों की पहली रिपोर्ट निगेटिव


बदायूं। जिले के तीसरे और शहर के पहले पॉजिटिव समेत तीन संक्रमितों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इससे जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा है। इससे उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जगी है। हालांकि उन्हें तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकेगी। हालांकि घर जाने के बाद उन्हें 14 दिन तक क्वांरटीन में रहना पड़ेगा। शहर के जालंधरी सराय मोहल्ले में पहला संक्रमित 14 अप्रैल को मिला था। यह युवक पॉजिटिव निकलने से कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था। तभी उसकी कुछ तबियत खराब हुई, जिससे उसे परिवार वाले जिला अस्पताल ले गए थे। जहां उसे कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। जब उसकी जांच कराई गई तो 14 अप्रैल को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला। उसके बाद उसे बरेली भेज दिया गया था। वहीं भवानीपुर खल्ली निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट भी 14 अप्रैल को पॉजिटिव आई। उसके अगले दिन मुंबई के दूसरे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन दोनों को भी बरेली भेजा गया था। तभी से तीनों का बरेली में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि दो दिन पहले तीनों संक्रमितों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, जिसमें तीनों की पहली रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। तीनों संक्रमितों की अभी दो जांचें और कराई जाएंगीं। इसमें दूसरी जांच के लिए सैंपल लेकर भेज दिए गए हैं। जिले के तीन और संक्रमितों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसमें एक शहर के जालंधरी सराय का है और दो सहसवान इलाके के रहने वाले हैं। तीनों का दूसरा सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। डॉ. यशपाल सिंह, सीएमओ

bottom of page