top of page

अलापुर की जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासन के निर्देशानुसार अदा की नमाज़



बदायूं। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया है। लेकिन इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बदायूं जिले के कस्वा अलापुर की जामा मस्जिद में नमाज़ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासन के निर्देशानुसार अदा की जा रही है |

अलापुर की जामा मस्जिद के इमाम यूनुस अली ने बताया कि सिर्फ पांच लोग मस्जिद में पहुंच रहे है और कोरोना बीमारी देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है । कोरोना महामारी न फैले इस लिए एहतियातन के तौर पर मस्जिद की और से कड़े कदम उठाये गए है और नमाज़ियों को वुज़ू अपने घर से करके आने की हिदायत दी है ।

कोरोना को लेकर उलेमा भी कोई लापरवाही बरतने नहीं देने के मूड में हैं। जिले में काज़ी ए जिला की ओर से कहा कि यह महामारी इंसान से इंसान तक जा रही है । जिस कारण ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है । सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की मनाही है लेकिन जिला प्रशासन की और से एक बार में सिर्फ पांच लोगों के आने का सुझाव दिया गया है । सभी जगह नमाज़ी नमाज अदा करते हुए कोरोना से मुल्क को महफूज रखने की दुआ कर रहे हैं |

bottom of page