- Mohd Zubair Qadri
हुज़ूर के दीवानें बारिश में भी डटे रहे सुना पीर का ख़िताब, नेक रास्ते पर दिया चलने का संदेश

बदायूं। शहर में ग्यारह दिवसीय जश्ने मोहसिने कायनात का दसवा जलसा शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम शुक्रवार को शम्सी हाल में आयोजित हुआ जिसमे सज्जादा नशीन क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी ने खुसूसी तकरीर पेश की इस दौरान बारिश हो गई लेकिन हुज़ूर के दीवानें बारिश में भी डटे रहे और सुनते रहे पीर का ख़िताब, क़ाज़ी ए जिला ने कहा नेक रास्ते पर चलना ही कामियाबी है बुरे कामों से बचा जाये। पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चला जाये उन्होंने कहा, नबीए करीम का जश्न मानाना सआदत की बात है उनकी आमद का जश्न है हमें अपने आप को बदलना होगा पड़ोसियों के साथ अच्छा सुलूक नेक काम गरीबों कमतर लोगों की मदद हराम काम से बचना ज़रूरी अच्छा काम करे नमाज़ की पावंदी कुरआन की तिलावत के लिए कमरव्स्ता होना ही होगा।
रबीउल अव्वल के जलूस में अदव और एहतिराम से शिरकत की जाये लंगर जाया न करे अदब से हाथो में दे पैरों में हरगिज़ न फेका जाये रिज़्क़ की न कदरी करना नबीए करीम मना किया इस लिए कोई ऐसा काम न किया जाये अल्लाह और नबीए करीम नाराज़ हो क़यामत के दिन एक एक दाने का हिसाब होगा।
इस अवसर पर बिरादरे अज़ीज़ मोहम्मद अज़्ज़ाम मिया कादरी, मौलाना खालिद, तनवीर, और उलमा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Mohammad Zubair Qadri

