top of page
  • Mohd Zubair Qadri

रबीउल अव्वल के मौके पर शहर में ग्यारह दिवसीय जश्ने मोहसिने कायनात इजलास का आयोजन


बदायूं। पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब की विलादत रबीउल अव्वल के मौके पर शहर में चांद की एक तारीख से शुरू ग्यारह दिवसीय जश्ने मोहसिने कायनात जलसे का आयोजन खानकाहे आलिया क़ादरिया की ओर से शहीदे बगदाद वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के ज़ेरे एहतिमाम खानकाह क़ादरिया के सज्जादा नशीन क़ाज़ी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में आयोजित किये गए है।


बृहस्पतिवार को शहवाजपुर में जलसा मुनाअक़िद हुआ जिसमे साहबज़ादा गिरामी अल्लामा फज़ले रसूल मोहम्मद अज़्ज़ाम मिया कादरी की मौजूदगी में मौलाना तजम्मुल हुसैन क़ादरी ने खुसूसी ख़िताब फ़रमाया कहा जश्ने विलादत ज़ौक़ और शौक से मनाये आशिकाने रसूल।


बुधवार 28 सितंबर को नई सराय से हुआ आगाज़ बृहस्पतिवार को शहवाजपुर, शुक्रवार को कबूल पूरा रवन्ना, शनिवार को हज़रत मीराजी साहब रोड, रविवार को नाहर खां सराय, सोमवार को खेड़ा बुजुर्ग, मंगलवार को आरफीन हॉल, बुधवार को मोईनी फॉर्म हाउस दरगाह रोड, बृहस्पतिवार को सोथा खेल, शुक्रवार को चौधरी सराय शकील रोड और आखिर में 8 अक्टूबर शनिवार को जामा मस्जिद शम्सी में इजलास का आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर मुफ्ती दिलशाद कादरी, मौलाना खालिद, हाफिज नसीम, तनवीर आदि लोग मौजूद रहे।

Mohammad Zubair Qadri




bottom of page