- Mohd Zubair Qadri
जवाहरपुरी में बंद घर और दुकान से नगदी समेत जेवर चोरी, पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना

बदायूं। जवाहरपुरी पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर चोरों ने बंद घर और किराना दुकान को खंगालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर मकान मालिक की दुकान और उनके घर में रह रहे किराएदार के कमरों के ताले तोड़कर करीब 25 हजार की नगदी और एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। रविवार को घर पहुंचे घर मालिक ने घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरपुरी स्थित रोजा के समीप की है। यहां के रहने वाले राकेश कुमार जिला अस्पताल में कर्मचारी हैं। उनके घर में किराएदार भी रहते हैं। शनिवार को किराएदार होली मिलने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। वही घर मालिक राकेश कुमार जिला अस्पताल स्थित आवास पर ठहरे थे। देर रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए उसके अंदर दाखिल हो गए और दुकान किराना दुकान में से साढ़े चार हजार की नगदी, जबकि मकान मालिक के घर से 18 हजार की नगदी चुरा ली। साथ ही करीब एक लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर साफ कर दिए। रविवार को घर मालिक ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी है। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिये इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।