top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जेल में जिला जज व डीएम एसएसपी का औचक निरीक्षण सुविधाएं व समस्याएं पूछीं


बदायूं। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल में बैरकों में ली गई तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।


जेल अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि बंदियों के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों ने कारागार में पाकशाला(रसोई), चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, साथ ही पुरुष और महिला बैरकों की तलाशी ली। सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्थाओं की जांच की गई। साफ-सफाई की व्यवस्था पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया।

bottom of page