- Mohd Zubair Qadri
सपा के खिलाफ प्रदर्शन लोगों ने कहा- अत्याचार के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे अखिलेश यादव

यूपी बदायूं। ककराला में मुस्लिम समाज के लोगों ने सर्व समाज युवा शक्ति मंच के साथ रविवार को सपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि नई सपा मुस्लिम और आजम खां की विरोधी है। लोगों ने मुस्लिम नेता नवाजिश खान और हाफिज तफजील खान के नेतृत्व में सपा और अखिलेश विरोधी नारे लगाए।
मुस्लिम नेताओं ने कहा कि हर चुनाव में मुस्लिम समाज ने सपा के लिए पसीना बहाने का काम किया है। इसके बाद भी मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सपा मुखिया अखिलेश यादव कुछ नहीं बोल रहे हैं। आजम खां को जेल से रिहा करने के लिए भी कुछ नहीं कर रहे। अखिलेश ने एक बार भी मुस्लिम समाज का शुक्रिया नहीं किया।
इस चुनाव में भी मुस्लिम समाज ने सपा को शत-प्रतिशत वोट दिया। उसका खामियाजा समाज को उत्पीड़न के रूप में भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने सपा को मुस्लिम विरोध बताते हुए बहिष्कार का ऐलान किया। इस मौके पर सर्व समाज युवा शक्ति मंच के यूथ अध्यक्ष एमटी रजा, नगर अध्यक्ष जसीम उमर आदि मौजूद रहे।