
बदायूं। शाह सकलैन एकेडमी द्वारा जरुरतमंदो को राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में निर्धन एवं दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़े हुए है। इसी के मद्देनजर हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की ककराला यूनिट द्वारा जरुरतमंदो को लगातार राशन वितरण का काम किया जा रहा है। अब तक लगभग आठ सौ परिवारों को सहायता पहुंचायी जा चुकी है। राशन में आटा,चावल,दाल, मसाले,तेल, चीनी,चाय पत्ती,आलू आदि का वितरण किया जा रहा है। एकेडमी के अध्यक्ष व अन्य पदाधकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लॉकडॉउन के चलते नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह पाये और जब तक लॉकडॉउन रहेगा तब तक राशन वितरण जारी रहेगा। हाफिज मु० आमिल ,हा० कैस मु० सकलैनी, मुस्लिम सर,आदिल मास्टर, तौसिफ सकलैनी, फ़राज़ सकलैनी, अरवाज़ सकलैनी, चाहत सकलैनी, अकबर डम्पी, हा० सरफराज़ सकलैनी, मु० तासलीम, सालिक आदि पदाधिकारी समाज सेवा में लगातार लगे हुए हैं।